प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने एक दिवसीय दौरे पर सिंगरौली पहुंचे। जहां बैढ़न के एनसीएल ग्राउंड पर किसानों के कर्ज माफी योजना और महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि अगर सिंगरौली से देश की संसद में सदस्य पहुंचता है तो सिंगरौली में भी छिंदवाड़ा मॉडल लागू हो सकता है। वहीं महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने महिलाओं को शपथ दिलाई और कहा की सच्चाई का साथ दें भाजपा वाले सिर्फ लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। साथ ही कमलनाथ ने यहाँ 1070 करोड़ रूपए के कार्यों का भूमिपूजन भी किया। इस अवसर पर सीएम को सुनने के लिए 10000 से ज्यादा लोग पहुंचे।