Loksbha Election 2019- खंडवा में शेरा की बगावत, पत्नी से भरवाया नामांकन

बागी तेवर अपनाकर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हरा चुके बुरहानपुर विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने अब लोकसभा में भी कांग्रेस के खिलाफ ताल ठोंक दी है। शेरा ने अपनी पत्नी जयश्री ठाकुर को खंडवा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय नामांकन दाखिल करवाया है। आपको बता दें कि सुरेंद्र सिंह शेरा मूलतः कांग्रेसी परिवार से हैं और इस बार के विधानसभा चुनाव में काग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया था तो वे बुरहानपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव जीतकर विधायक बने। हालांकि बाद में उन्होंने मध्यप्रदेश में कमलनाथ की कांग्रेस सरकार को समर्थन भी दिया। हालांकि शेरा काफी अरसे से खंडवा से अरुण यादव को टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे थे और उन्होंने अपनी पत्नी के लिए कांग्रेस से टिकट मांगा था लेकिन नहीं मिला। अब वे अरुण यादव को हराने के लिए मैदान में हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि शेरा भैया परोक्ष रूप से बीजेपी उम्मीदवार नंदकुमार सिंह चौहान नंदू भैया की मदद कर रहे हैं। कहा जाता है कि नंदू भैया ने अर्चना चिटनीस को हरवाकर शेरा भैया की मदद की थी अब शेरा भैया अरुण यादव को हरवाकर नंदू भैया की मदद करने वाले हैं।

(Visited 83 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT