Loksabha Chunav 2019- राजगढ़ में BSP को झटका, प्रत्याशी ने लिया नामांकन वापस, BJP भी सकते में

एमपी की राजगढ़ लोकसभा सीट से बीएसपी की उम्मीदवार निशा त्रिपाठी के नामांकन वापस लेने का जितना झटका बीएसपी को लगा है उतना ही बीजेपी को भी लगा है। कांग्रेस ने यहां से मोना सुस्तानी को उम्मीदवार बनाया है जो कि इलाके के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह की समर्थक मानी जाती हैं। बीएसपी ने यहां से पार्टी के स्थानीय नेता डॉ. ओपी त्रिपाठी की पत्नी निशा त्रिपाठी को टिकट दिया था। बीजेपी ने वर्तमान सांसद रोडमल नागर पर फिर से दांव लगाया है। मोना सुस्तानी वैसे तो चुनाव में टक्कर देती नजर आ रही थीं लेकिन रोडमल नागर का पलड़ा भारी नजर आ रहा था और बीजेपी को उम्मीद थी कि कांग्रेस के कुछ वोट बीएसपी उम्मीदवार में बंट जाएंगे और इसका फायदा उन्हें मिलेगा लेकिन अब जबकि बीएसपी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया है तो कांग्रेस काफी मजबूत स्थिति में आ गई है और बीजेपी की राह मुश्किल होती दिखाई दे रही है। खास बात ये है कि इस लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों में से 5 पर कांग्रेस का कब्जा है। बीजेपी के पास सिर्फ 2 सीटें हैं और एक पर निर्दलीय विधायक है। बीएसपी उम्मीदवार निशा त्रिपाठी ने टिकट मिलने के बाद काफी सक्रिय जनसंपर्क शुरू किया था लेकिन अब उनके पाला बदलने से सबसे ज्यादा नुकसान बीजेपी को होता दिखाई दे रहा है।

(Visited 89 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT