देवास के औद्योगिक क्षेत्र क्रमांक 3 में बनी एक लिंक चेन बनाने वाली फैक्ट्री में रविवार रात कुछ बदमाशों ने धावा बोल दिया…बदमाशो ने फैक्ट्री में घुसकर सबसे पहले सुरक्षाकर्मी को कब्जे में लिया और फेक्ट्री से दूर ले गए…वहीं दूसरी ओर बदमाश फैक्ट्री में रखे तांबा पीतल के पार्ट्स पर हाथ साफ कर गए… बदमाशों ने फैक्ट्री के सुरक्षा कर्मी के साथ मारपीट भी की….साथ ही बताया जा रहा है कि फेक्ट्री में से करीब ढाई लाख से अधिक की चोरी हुई है….फिलहाल औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है…..