बिलासपुर के प्रेस क्लब के सदस्यों ने एक स्थानीय समाचार माध्यम पर क्लब के अध्यक्ष की छवि धूमिल करने की कोशिश का आरोप लगाया है। सदस्यों ने इस संबंध में बिलासपुर कलेक्टर और एसपी को भी ज्ञापन सौंपा है। दरअसल
प्रेस क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष को निशाने में लेकर पिछले पांच दिनों से लोकल चैनल में खबरें चलाई जा रही है, अध्यक्ष का कहना है कि इससे प्रेस क्लब बिलासपुर की छवि धूमिल हो रही है और जनमानस में गलत संदेश जा रहा है। इसी सिलसिले में बिलासपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने लोकल चैनल के संचालक दलजीत सिंग भाटिया उर्फ बबलू के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। कलेक्टर से चर्चा के दौरान पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने शिकायत की कि आबकारी नियमो के अनुसार लोकल चैनल समाचार चलाने की पात्रता नही रखते है उसके बाद भी प्रेस क्लब बिलासपुर के खिलाफ उक्त चैनल खबरों का प्रसारण कर रहा है। कलेक्टर और एसपी ने इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।