बैतूल में एक्सीडेंट, विधायक धरमू सिंह ने दिखाई मानवता

बैतूल रोड पर चिचोलाढाना के पास पुल पर बैतूल जा रही एन.पी.बस और मोटरसायकल की जबरदस्त भिडंत हो गई। इस एक्सीडेंट में तीन लोग घायल हुए हैं जिसमें मोटरसायकल चालक का एक पैर टूटकर अलग हो गया वहीं एक बालिका का भी पैर टूट गया है और एक महिला भी घायल हुई है। मौके से गुजर रहे विधायक धरमू सिंह सिरसाम ने तुरंत घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की।

(Visited 110 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT