कुरवाई में झांकी चल समारोह में हुआ हंगामा विधायक हरीसिंह सप्रे स्वयं बेठे धरने पर सड़क का किया चक्काजाम.पुलिस प्रशासन की तानाशाही के विरोध में लोगों ने स़डक का चक्काजाम कर दिया . हालांकि sdm जीएस वर्मा और sdop प्रशांत सिंह की समझाइश पर चक्का जाम हटा दिया गया है . दरअसल पूरा मामला यह है कि खारी बावली के पास दुर्गा पंडाल से म्युजिकल इस्ट्रुमेंट को पुलिस ने जप्त कर लिया था. समिति को बगैर सूचना दिेए म्युजिकल इस्ट्रुमेंट को पुलिसकर्मियों ने जप्त किया था ..न्यूज लाइव एमपी के लिए कुरनाई से दिपक राय की रिपोर्ट