Jharkhand vidhansabha election- पहले चरण की 13 सीटों का ये है हाल

झारखंड चुनाव के पहले चरण में तेरह सीटों पर सबसे पहले मतदान होगा. ये चुनावी संग्राम जिन सीटों पर है वो धुर नक्सल प्रभावित इलाका है. सिर्फ इतना ही नहीं यहां का चुनावी समीकरण भी ऐसा है जिसके चलते नेताओं के जीतने के लिए भरपूर जोर लगाना होगा. पहले चरण में रामचंद्र चंद्रवंशी, सुखदेव भगत, राधाकृष्ण किशोर, शिवशंकर उरांव, चमरा लिंडा, केएन त्रिपाठी, भानु प्रताप शाही, गिरिनाथ सिंह, सत्येंद्र नाथ तिवारी जैसे दिग्गज नेताओं के बीच सियासी संग्राम देखने को मिलेगा. बता दें कि पहले चरण की जिन 13 सीटों पर विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, उसमें 2014 के चुनाव में सात विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था. जबकि दो सीटें पांकी और लोहरदगा पर कांग्रेस का कब्जा है. इसके अलावा हुसैनाबाद सीट पर बसपा, भवनाथपुर सीट नौजवान संघर्ष मोर्चा और डाल्टनगंज सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जीती था. इसमें हुसैनाबाद से जीते बसपा के शिवपूजन कुशवाहा ने पार्टी छोड़कर बीजेपी के सहयोगी एजेएसयू का दामन थाम लिया है. आपको बता दें कि पहले चरण का मतदान तीस नवंबर को होगा. जिसके नामांकन की अंतिम तारीख13 नवंबर है और 16 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

(Visited 58 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT