सांसद नकुलनाथ ने गांधी गंज लाइब्रेरी का किया उदघाटन 

छिंदवाड़ा जिले के सांसद नकुलनाथ के दौरे का आज दूसरा दिन है .जहा वे सबसे पहले आज गुरुनानक की जयंती के अवसर पर गुरूद्वारे में माथा टेककर आशीर्वाद लिया . जिसके बाद वे शहर के गांधीगंज स्थित लाइब्रेरी का फीता काटकर उदघाटन किया जिसके बाद गांधी गंज व्यापारी मंडल ने जिले के सांसद नकुलनाथ को उनके वजन के बराबर फलो से तोला गया जिसके बाद उन्हें वितरण कर दिया गया . नकुलनाथ से व्यापारी मंडल के सदस्यों ने गंज की समस्याओ को लेकर चर्चा की जहा उन्होंने समस्याओ को सुनकर उनके निराकरण करने के लिए निगम अधिकारियो को निर्देश दिए इस दौरान जिले के अधिकारी सहित बड़ी संख्या मैं लोग उपस्थित थे ..न्यूजलाइवएमपी के लिए छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट

(Visited 88 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT