कंप्यूटर बाबा ने संत समाज के साथ वृक्षारोपण किया, दो दिनों से नर्मदा घाट पर डेरा डाले बैठ कम्प्यूटर बाबा ने संत समाज के साथ नर्मदा किनारे वृक्षारोपण किया. मध्य प्रदेश की राजनीति में पिछले कुछ सालों से नेताओं पर सबसे ज्यादा आरोप रेत का अवैध उत्खनन और उसके परिवहन के नाम पर लगे हैं. यहां तक कि कई बार इसमें लोगों की जान तक चली गई. कुल मिलाकर मध्य प्रदेश की राजनीति का रेत से नाता अब नदी की ही तरह गहरा हो चुका है. अपनी ही सरकार में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए उन्होंने संत समाज के साथ आंबा घाट पर मोर्चा संभाल रखा है. ऐसे में संत समाज इस प्रकार व्यापक पैमाने पर हो रहे रेत के अवैध उत्खनन को रोक में कितने कारगार होंगे ये तो समय बताएगा. बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट
बाईट – कम्प्यूटर बाबा, अध्यक्ष नर्मदा न्यास आयोग