तन की शक्ति देने वाला दूध, त्वचा की खूबसूरती भी बढ़ाता है. दूध का ये फायदा किसी से छिपा नहीं है. पर क्या कभी आपने अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए गधी का दूध आजमाया है. सुनकर थोड़ा अजीब लगता है न. पर इतिहास में दर्ज एक रानी गधी के दूध से ही अपनी खूबसूरती बढ़ाती थी. और यकीन मानिए ये रानी अब तक की सबसे सुंदर रानियों में से एक है. क्लिओपेट्रा ही वह रानी थी जो हर रोज 700 गधियों के दूध से नहाती थी .वह मिस्र की शासक थी. कहा जाता है कि क्लियोपेट्रा ने 51 ईसा पूर्व से 30 ईसा पूर्व तक मिस्र पर शासन किया था .उस समय क्लियोपेट्रा को दुनिया की सबसे अमीर और खूबसूरत महिला माना जाता था .वह अपनी सुन्दरता का इस्तेमाल राजाओं और सैन्य अधिकारियों से अपना काम निकलवाती थी . कहते हैं क्लियोपेट्रा खूबसूरत दिखने के लिए हर रोज 700 गधी का दूध मंगाती थी और उससे नहाती थी, जिससे उसकी त्वचा हमेशा खूबसूरत बनी रहती थी. ये बात सिर्फ कहने और सुनने की नहीं है साइंस भी ये मानता है कि गधी के दूध नेचुरल मॉश्चराइजर है. जो रंग भी निखारता है स्किन को सॉफ्ट, शाइनी और सिल्की बनाता है. तो कहिए क्या आप भी आजमाएंगे गधी का दूध.