रतलाम जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर पूर्णिमा के अवसर पर कालिका माता के 4 दिन के मेले में लगे जम कर ठुमके . कल मेले में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. जिसकी शुरुआत तो माता के भजनों से हुई लेकिन 30 मिनिट बाद ही अश्लीलता का दौर चालू हुआ. जिसमें तीन से चार युवतियां फिल्मी गानों पर ठुमके लगाती वीडियो में नजर आ रही है. वही गाँव की महिला और पुरूष भी दिखाई दे रहे है . सरकारी आयोजन ओर आयोजन भी जब धार्मिक हो ऐसे में ऐसी अश्लीलता कहा तक जायज है . रतलाम से सुशील खरे की रिपोर्ट