सफाईकर्मियों को बांटे मास्क और सेनिटाइजर

आगर में करोना वायरस महामारी के चलते कलेक्टर संजय कुमार ने पालिका के कर्मचारियों एवं सफाईकर्मी का चिकित्सको से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया और साथ ही सफाईकर्मियों को सेनेटाइजर एवं मास्क का वितरण भी किया . कलेक्टर ने नगर पालिका सीएमओ सी. एच. जाट को निर्देशित किया है कि सभी कर्मचारियों को सेनेटाइजर एवं मास्क समय-समय पर देते रहें .आगर से रहमान कुरैशी की रिपो

(Visited 280 times, 1 visits today)

You might be interested in