#jyotiradityascindia
#mpnews
#newslivemp
#tulsisilawat
#jyotiradityatwitterbio
#shivrajcabinet
सिंधिया समर्थक अभी सत्ता में नहीं है. लेकिन तेवर उनके ऐसे हैं जैसे अब भी पावर उन्हीं के हाथ में हों. ऐसा इसलिए क्योंकि सिंधिया समर्थकों के भड़कने की खबरें अक्सर आ रही हैं. अभी कुछ ही दिन पहले प्रद्युम्न सिंह अधिकारियों पर भड़के थे. और अब तुलसी सिलावट नाराज हो रहे हैं. वो भी ऐसे मामले में जिसका उनसे कुछ लेना देना है नहीं. हां इसमें मामले में उनके आका ज्योतिरादित्य सिंधिया इनवॉल्व हैं. इसलिए हो सकता है कि सिलावट को ये लगा कि उन्हें जवाब देना जरूरी है. जिस मुद्दे पर सिंधिया खुद खामोश हैं उस मुद्दे पर तुलसी सिलावट ने जवाब दिया है. ये मामला जुड़ा है सिंधिया के ट्वीटर बायो से. जिसके ले ये अफवाह उड़ गई कि सिंधिया ने उसमें से भी बीजेपी हटा दिया है. सियासी गलियारों में इस खबर ने हड़कंप मचा दिया. सिंधिया की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जाता रहा. उन्होंने तो कोई जवाब दिया नहीं लेकिन कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने इसका जवाब दिया है. सिंधिया की तरफ से मामला क्लियर करते हुए सिलावट ने बताया है कि उन्होंने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कभी अपने ट्विटर का सिर्फ प्रोफाइल पिक्चर बदला था लेकिन बायो कभी नहीं बदला. इस सफाई के लिए सिलावट ने बकायदा बयान भी जारी किया है.