देश के कई मंदिर नहीं मानेंगे unlock1 के नियम, 8 जून से नहीं खुलेंगे कपाट.

 

#unlock1
#nationalnews
#newslivenational
#mathura
#badrinath
#4dham

अनलॉक वन के तहत देशभर के धार्मिक स्थल आठ जून को खुलने थे. लेकिन कुछ मंदिरों ने तय किया है कि आठ जून को भी वहां पट नहीं खोले जाएंगे. मथुरा के मंदिरों के प्रबंधकों ने भी तय किया है कि वहां के पट आठ जून को नहीं खुलेंगे. दिल्ली के कुछ बड़े मंदिरों के कपाट भी आठ जून को नहीं खुलेंगे. दिल्ली के बहुत पुराने मंदिरों में से एक यमुना बाजार स्थित मरघट वाले हनुमानजी के मंदिर ट्रस्ट ने भी फिलहाल मंदिर न खोलने का फैसला लिया है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने ये फैसला लिया है कि जब तक कोरोना का प्रभाव कम नहीं होता तब तक मंदिर के पट नहीं खोले जाएंगे. दूसरी तरफ उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की तैयारियां शुरू करने में जुटा है. लेकिन अनलॉक की शर्तों के मुताबिक. मंदिर प्रबंधन ने तय किया है कि मंदिर आने वाले भक्तों की कतार की जगह पर पेंट से एक एक मीटर की दूरी पर गोले बनाए जाएंगे. साथ ही यात्रा के लिए चलने वाले भक्तों को भी एक एक मीटर की दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए जाएंगे. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सकेगा. साथ ही मंदिर को समय समय पर सेनेटाइज भी किया जाएगा.

(Visited 50 times, 1 visits today)

You might be interested in