China के पीछे हटते ही Pakistan भी अपनी बात से पलटा. कहा हम भी भारत के साथ शांति चाहते हैं.

#china
#internationalnews
#newslivenational
#pakistan
#laddakh
#highcommission
#pmmodi
#imrankhan
भारत के दुनियाभर में बढ़ते दबदबे का ही असर है कि चीन ने खुद ही अपने पैर पीछे कर लिए हैं. लद्दाख में अपनी पैठ गहरी करने वाला चीन अब दो किमी पीछे जाने पर मजबूर हो गया है. चीन उल्टे पैर लौटा तो पाकिस्तान के हौसले भी पस्त हो गए. अब पाकिस्तान ने भी अपनी भाषा बदल ली है. पिछले दिनों पाक उच्चायोग से दो अधिकारियों के निष्कासन के बाद पाकिस्तान जरा आक्रमक होने की कोशिश कर रहा था. लेकिन अब पाक के सुर बदले बदले हैं. कुछ दिन पहले तक भारत को तेवर दिखा रहा पाक अब शांति और सद्भावना की बात कर रहा है. पाक की विदेश मंत्री आइशा फारूकी ने कहा कि हमारी तनाव बढ़ाने की कोई मंशा नहीं है. हमने संयम बरतते हुए प्रतिक्रिया दी है. हालांकि पाकिस्तान इसके बाद ये कहना भी नहीं भूली कि भारत ने राजनयिक नियमों का उल्लघंन किया है. आपको बता दें कि भारत ने दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों को जासूसी के आरोप में निषिद्ध करते हुए उन्हें देश छोड़ने का आदेश दिया था. जिसके बाद से ये मामला गर्माया हुआ था.
त केस

(Visited 39 times, 1 visits today)

You might be interested in