इस पेड़ को काटने पर निकलता है खून, दवाई के रूप में काम आती है लकड़ी
पेड़ों में भी जान होती है. वो भी सांस लेते हैं, लेकिन अक्सर पेड़ काटते वक्त लोग इस बात को भूल जाते हैं लेकिन जरा सोचिए कि किसी ने पेड़ काटा और पेड़ से खून की धारा बहने लगे तो क्या होगा दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने वाले इन खास पेड़ों को काटने पर उनमें से लाल खून बहने लगता है. लोग पेड़ से निकलते खून को देखने दूर-दूर से आते हैं। अगर इस पेड़ की कोई डाल गिर जाए या फिर उसका तना कोई काट दे तो पेड़ से खून की धारा बहने लगती है .जो देखने में बिल्कुल इंसानी खून जैसी होती है .दक्षिण अफ्रीका में पाए जाना वाले पेड़ को किआट मुकवा के नाम से जानते हैं. इस पेड़ की सबसे अनोखी बात यहीं है कि अगर इस पेड़ को कहीं से भी काटा जाए तो इससे खून निकलने लगता है. ब्लडवुड ट्री के नाम से दुनियाभर में मशहूर ये अनोखा पेड़ वनस्पति की बाकी प्रजातियों से अलग है इसकी बनावट भी बाकी पेड़ों से अलग होती है .