उपचुनाव से पहले Shivraj सरकार अतिथि विद्वानों को देने वाली है बड़ी खुशखबरी.

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार बहुत जल्द अतिथि विद्वानों को खुशखबरी देने वाली है. प्रदेश में अभी पूरी तौर पर विधानसभा चुनाव नहीं हैं. पर 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव जीतना भी बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. जिसके चलते शिवराज सरकार हर वर्ग को खुश रखना चाहती है. इसलिए हर तबके के लिए जरूरी घोषणाएं हो रही हैं. इसी कड़ी में अब अतिथि विद्वानों को खुश करने के लिए शिवराज सरकार ने नया प्रस्ताव तैयार किया है. जिसके तहत अब बहुत जल्द अतिथि विद्वानों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. आपको बता दें कि अतिथि विद्वानों की ये नियुक्तियां पूरे 12 महीने के लिए हो सकती हैं या फिर नियमित असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति तक रहेंगी. उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी कॉलेजों को आदेश भी जारी कर दिए हैं. जिसके बाद आठ जुलाई से उनकी चयन प्रक्रिया शुरू होगी. तेरह जुलाई तक सभी कॉलेजों को रिक्त पदों की जानकी संचालनालय को भेजनी होगी. खास बात ये है कि ये अतिथि विद्वान भी छात्रों की ऑनलाइन क्लासेज ही लेंगे.

#guestlecturer #mpnews #newslivemp #atithividwan #highereducation #highereducationinmp #onlineclasses #athithividwanappointment #अतिथिविद्वाननियुक्ति

(Visited 341 times, 1 visits today)

You might be interested in