रायगढ़ में बेखौफ लुटेरे. दिनदहाड़े गोलीबारी कर लूट ली एटीएम वैन. सीसीटीवी फुटेज देखें.

रायगढ़ के नजदीक स्थित किरोड़ीमल नगर पंचायत में कुछ बाईक सवारों ने फिल्मी स्टाइल में तेरह लाख रूपए की लूट को अंजाम दिया है. वो भी दिन दहाड़े, बीच सड़क पर. घटना के सीसीटीवी फुटेज को देखकर वारदात को अंजाम देने वालों की दिलेरी का अंदाजा लगाया जा सकता है. जो बाइक पर सवार हो कर हवा में बेखौफ बंदूक लहरा रहे हैं. और अंधाधुंध गोलियां बरसा रहे हैं. इन बंदूकधारियों के निशाने पर थी एटीएम कैश वैन. जिसके स्टाफ पर उन्होंने गोलियां बरसाईं. और बाद तेरह लाख रूपये समेट कर जंगल की ओर भाग गए. घटना में वैन के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गनमैन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश में भेज दी गई है. इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं. रायगढ़ से चंद्रकांत शर्मा की रिपोर्ट.

#raigad

#loot

#chori

#police

#atm

(Visited 155 times, 1 visits today)

You might be interested in