मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने से नाराज Gourishankar bisen को पार्टी ने दिया बड़ा ऑफर. संभालेंगे ये जिम्मेदारी.

मंत्रिमंडल विस्तार में अपनी अनदेखी से बीजेपी के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर बिसेन काफी नाराज चल रहे थे. नाराजगी वाजिब भी थी बालाघाट और आसपास के इलाकों में अपनी खासी धाक रखने वाले बिसेन को पार्टी ने नजरअंदाज जो कर दिया. जबकि इससे पहले बिसेन शिवराज कैबिनेट के सदस्य रह चुके हैं और कई विभागों की कमान संभाल चुके हैं. पर अब कैबिनेट में जगह न मिलने पर उनकी नाराजगी जायज थी. जिसमें उन्होंने ये साफ साफ कह दिया कि सिंधिया समर्थकों के चलते पार्टी ने अपने अपनों को भुला दिया. इसके बाद ये भी कहा कि हालात चाहें जो हो वो बीजेपी के साथ ही रहेंगे. बस शायद बिसेन की यही बात आलाकमान को टच कर गई. जो अब अपने पुराने निष्ठावान कार्यकर्ता को उसकी वफादारी का सिला देने वाले हैं. बिसेन को भले ही मंत्रिमंडल में जगह न मिली हो लेकिन कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिल ही जाएगा. चर्चा है कि गौरीशंकर बिसेन को स्पीकर का पद सौंप दिया जाएगा. क्योंकि पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक वही बचे हैं. वैसे तो फिलहाल रामेश्वर शर्मा को प्रोटेम स्पीकर बना दिया गया है. लेकिन जब भी स्थाई स्पीकर की बात आएगी बीजेपी सबसे पहले बिसेन के नाम का प्रस्ताव रखेगी. यानि बिसेन को कुछ न कुछ फायदा तो मिल ही जाएगा. और रूतबा भी बढ़ जाएगा.

#gourishankarbisen #mpnews #newslivemp #gourishankarbisenbecomespeaker #shivrajcabinet #gourishankarbisenangry #gourishankarbisen #scindiasamarthak #vidhansabhaspeaker

(Visited 332 times, 1 visits today)

You might be interested in