#Sambar deer
#budhani
#mp
बुधनी में शाहगंज पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई कि मुखबिर कि सूचना पर थाना प्रभारी जितेन्द्रसिंह पटेल. की टीम ने थाना शाहगंज के निगरानी बदमाश कमाल खा को वन विभाग के सहायक वन-परिक्षेत्र अधिकारी के साथ संयुक्त से दबिश देकर फ्रिज में रखे हुये साम्भर के मास तथा हड्डियों को पकड़ा गया . आरोपी कमाल खाँ से की गयी पूछताछ में पता चला है कि तीन साम्भर दिखे तो अपनी रायफल गोलि मार कर
मास व हड्डियों फ्रिज में रखा हुआ था . जिस के वाद जाच में पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने मास व हड्डियों बरामत किया .
आरोपी कमाल खा के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत 1972 की धारा 9,39 के तहत वन विभाग ने कार्यवाही की जा रही है . बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट