कमलनाथ के विधायक बिसाहूलाल साहू. पांच बार से कांग्रेस विधायक हैं. पांच करोड़ की संपत्ति की घोषित मालिक हैं. पर प्रदेश में फायदा गरीबों की योजना वाला ले रहे हैं. आरटीआई के जरिए इस बात का खुलासा हुआ है कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में बिसाहूलाल का नाम दर्ज है. जिसके तहत नौ नवंबर यानि अब से कुछ ही दिन पहले उन्होंने 33 किलो गेहूं, 22 किलो चावल, 2 लीटर कैरोसिन, 1 किलो शक्कर, 4 किलो चना दाल उठाई है. वो भी सिर्फ 234 रुपए में. जबकि 2018-19 में उनकी सालाना आय पांच लाख 35 हजार 950 रुपए थी. अनूपपुर में उनका एक होटल और पेट्रोल पंप भी है. इसके बाद भी वो गरीबों के लिए चलाई जा रही अन्नपूर्णा योजना का लाभ ले रहे हैं. इस मामले पर कांग्रेस भी अपना स्टैंड समझ नहीं पाई है. पर खुलासा हुआ है तो कुछ न कुछ कहना ही पड़ेगा. सो सुन लीजिए क्या दलील है जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा की.
बाइट- पीसी शर्मा, जनसंपर्क मंत्री
वैसे इस संबंध में बिसाहूलाल खुलकर सामने नहीं आए हैं पर एक बयान जरूर जारी किया है कि ये उनके खिलाफ साजिश है. बिसाहूलाल का दावा है कि कोई और उनके नाम से बेजा फायदा उठा रहा है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कमलनाथ सरकार इस मामले में क्या कार्रवाई करती है.