BRICS में PM Modi करेंगे आतंक पर बात, आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर भी होगी चर्चा

ब्रिक्स सम्मेलन में छठवीं बार हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील पहुंच चुके हैं. इस बार ब्रिक्स की थीम है नवोन्मेषी भविष्य के लिए आर्थिक वृद्धि. पीएम मोदी ने कहा कि मैं ब्रिक्स बिजनेस फोरम को संबोधित करूंगा और ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल और न्यू डेवलपमेंट बैंक से चर्चा करूंगा. इस दौरान पीएम मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा करेंगे.

बोल्सोनारो से मुलाकात पर पीएम ने कहा कि भारत और ब्राजील के बेहद नजदीकी संबंध हैं और दोनों देश रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, कृषि, ऊर्जा और अंतरिक्ष में द्विपक्षीय संबंधों में लगातार विस्तार कर रहे हैं. यह सम्मेलन मुझे अन्य ब्रिक्स देशों के नेताओं के साथ भी अहम द्विपक्षीय बातचीत करने का अवसर देगा. माना जा रहा है कि पीएम का फोकस इसके साथ ही आतंक विरोधी सहयोग बढ़ाने पर भी होगा.

(Visited 37 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT