सीएम भूपेश बघेल ने ली बैठक, पिछड़ी जनजातियों के शिक्षित युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी
जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक में फैसला सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई बैठक कलेक्टरों के माध्यम से तैयार होगी शिक्षित युवाओं की लिस्ट
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार प्रदेश में विशेष पिछड़ी जनजाति के सभी शिक्षित युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए गंभीरता से विचार कर रही है। सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंगलवार को जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक रखी गई। इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने सभी जिलों में कलेक्टरों के माध्यम से लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक में और भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। इस बैठक में प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, रामपुकार सिंह, मंत्री अमरजीत भगत सहित कई सदस्य मौजूद रहे। बैठक में सीएम ने सभी भवन विहीन छात्रावासों-आश्रमों के भवन निर्माण के कार्य को अगले बजट में शामिल करने की सहमति दी है। इसके साथ ही जनजाति स्टूडेंट्स की फीस की व्यवस्था डीएमएफ फंड से करने के भी निर्देश दिए हैं।