क्या आप भी मेट्रीमोनियल साइट्स के जरिए रिश्ते तलाश रहे हैं. तो जरा सावधान रहें. ऐसी ही एक साइट के हवाले से संपर्क करके युवती ने जबलपुर के संजय कुमार से लाखों की ठगी को अंजाम दिया है. संजय ने एक ऑनलान मेट्रीमोनियल साइट पर रजिस्टर किया था. जिसके बाद उसकी अलग अलग युवतियों से बात शुरू हुई. और वो इस ठगी का शिकार हुआ. इसका खुलासा जबलपुर की साइबर सेल ने किया है.
बाइट- अंकित शुक्ला,एसपी, सायबर सेल
देबजीत देब, जबलपुर