विजय दिवस आज, जानिए कारगिल युद्ध से जुड़ी 20 खास बातें

पूरा देश 26 जुलाई को कारगिल में भारत की विजय की 20 वीं सालगिरह मना रहा है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी इस मौके पर वार मेमोरियल में वीरों को श्रद्धांजली दी गई और देशभक्ति से सराबोर कार्यक्रम आयोजित किए गए। भोपाल के रवींद्र भवन में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय और भोपाल एक्स सर्विसेस लीग ने कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप विशेष कार्यक्रम रखा जिसमें कारगिल युद्ध पर बनी डाक्यूमेंट्री का प्रदर्शन भी किया गया। जबलपुर में सदर में बने वार मेमोरियल में कारगिल वार के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अलावा बिलासपुर और दूसरे शहरों में भी कारगिल वार के शहीदों को श्रद्धांजली देकर विजय दिवस मनाया गया। विजय दिवस की 20 वीं सालगिरह पर हम आपको बता रहे हैं कारगिल युद्ध से जुड़ी 20 खास बातें-
1. कारगिल का युद्ध 8 मई 1999 को शुरू हुआ था और 26 जुलाई को भारत की विजय के बाद खत्म हुआ था
2. कारगिल का युद्ध भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच समुद्र तल से 16000 से 18000 मीटर की ऊंचाई पर लड़ा गया
3. कारगिल इलाके में पाकिस्तानी घुसपैठ की सबसे पहली खबर 3 मई को ताशी नामग्याल नामक एक चरवाहे ने भारतीय सेना को दी थी
4. 5 मई को भारतीय सेना का गश्ती दल घुसपैठियों की जानकारी लेने पहुंचा तो पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़कर 5 की हत्या कर दी
5. कारगिल की पहाड़ियों पर पाकिस्तानी सेना के जवानों ने सिविल ड्रेस में आतंकवादियों के रूप में घुसपैठ की थी
6. कारगिल की लड़ाई में भारतीय सेना को ऊंचाई पर बैठे दुश्मन के अलावा कठिन मौसम और खड़ी पहाड़ी चोटियों से भी जूझना पड़ा
7. लगभग ढाई महीने चली कारगिल की लड़ाई में 30 हजार से ज्यादा भारतीय सैनिकों ने भाग लिया था
8. पाकिस्तान की ओर से 5 हजार से ज्यादा घुसपैठियों ने कारगिल की पहाड़ियों पर कब्जा किया था
9. कारगिल वार में 527 भारतीय जवानों ने अपनी कुर्बानी दी थी और लगबग 1300 से ज्यादा घायल हुए थे
10. कारगिल युद्ध के समय भारत में बीजेपी की सरकार थी और अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे
11. कारगिल युद्ध के समय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ थे और परवेज मुशर्रफ सेना प्रमुख थे
12. कारगिल युद्ध में बड़ी संख्या में रॉकेट और बमों के अलावा एयर स्ट्राइक का भी इस्तेमाल किया गया
13. युद्ध के दौरान आर्टिलरी से करीब ढाई लाख गोले दागे गए, हर दिन लगभग 5 हजार गोले दागे गए
14. युद्ध के दौरान फायर करने के लिए 300 से ज्यादा मोर्टार, तोपों और रॉकेट लांचरों का इस्तेमाल किया गया।
15. सेकंड वर्ल्ड वार के बाद दुनिया में यही एक ऐसा युद्ध था जिसमें दुश्मन देश की सेना पर इतनी बड़ी संख्या में बमबारी की गई थी
16. कारगिल की उंचाइयों पर बोफोर्स तोप ने भारतीय सेना का बहुत साथ दिया और जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
17. कारगिल वार में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ मिग-27 और मिग-29 का भी इस्तेमाल किया
18. मिग 29 के जरिए पाकिस्तान के कई ठिकानों पर आर-77 मिसाइलों से हमला किया गया
19. युद्ध के दौरान पाकिस्तानी इलाके में पहुंच गए फ्लाइट लेफ्टिनेंट नचिकेता को पाकिस्तानियों ने बंदी बना लिया था
20. 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी, इस दिन को हर साल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है

(Visited 126 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT