कोरबा में वन विभाग की टीम ने 12 से 15 फीट से लंबे और दुर्लभ प्रजाति का खतरनाक कोबरा सांप पकड़ा है। दरअसल यह सांप अविनाश यादव नाम के एक स्नैक कैचर ने पकड़ा था। जो कि लोगों के घरों से सांप पकड़कर उनको सुरक्षित जंगल में छोड़ देते हैं। और उन्हे इस काम के लिए कलेक्टर ने सम्मानित भी किया है। पर वन विभाग की टीम उनके घर पहुँची और उन पर सांप का जहर बेचने का आरोप लगाया। जिसके बाद अविनाश यादव ने कई सबूत दिखाकर साबित किया कि वो सांप का जहर नहीं बेचते हैं। इसके बाद वन विभाग की टीम ने मामला दर्ज कर लिया है। औऱ अविनाश की मदद से ही कोबरा को वापिस जंगल में छोड़ दिया है। वहीँ इस मामले में अविनाश का कहना है कि वन विभाग के रवैये से वो दुखी हैं। और अब यह काम छोड़ देंगे।