30 मई को क्या होगा नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में?

दूसरी बार मोदी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह अब तक का सबसे बड़ा शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। 30 मई को शाम 7 बजे जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे तो इसके साक्षी बनने के लिए 8 हज़ार से ज्यादा लोग मौके पर मौजूद रहेंगे। हालांकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर यह आयोजन सादगी भरा रखने की कोशिश की जा रही है लेकिन कई देशों के गणमान्य अतिथियों के अलावा अपने-अपने क्षेत्रों की कई जानी-मानी हस्तियों के अलावा देश भर से बुलाए गए कई अतिथि इस आयोजन में शामिल होंगे। आमतौर पर शपथ ग्रहण राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में होता है लेकिन दरबार हाल की क्षमता सिर्फ 500 लोगों की है। इसलिए राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में यह आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रपति भवन के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले मेहमानों के लिए भोजन की खास व्यवस्था की गई है। हाई टी के साथ मेहमानों को समोसा, राजभोग और लेमन टार्ट परोसा जाएगा वहीं रात के खाने में वेजेटेरियन और नॉन वेजेटेरियन दोनों ही तरह का खाना होगा। राष्ट्रपति भवन के कुछ खास व्यंजन हैं जो मेहमानों को परोसे जाएंगे जिसमें दाल रायसीना शामिल है जिसे पकाने में 48 घंटे लगते हैं। राष्ट्रपति भवन में आने वाले मेहमानों के लिए तीन दिन पहले से तैयारियां की जा रही हैं। बैठने के लिए इस तरह की व्यवस्था की जा रही हैं कि सभी लोग शपथ ग्रहण समारोह देख सकें। संभावना जताई जा रही है कि कल मोदी के साथ मंत्रिमंडल के कुछ सदस्य भी शपथ लेंगे।

(Visited 108 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT