दसवीं बोर्ड में किसान के बेटे ने मारी बाजी. बिना कोचिंग के फर्स्ट आने के दिए टिप्स

मध्यप्रदेश के दसवीं बोर्ड के रिजल्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि गुदड़ी के लाल ही कमाल दिखाते हैं. दसवीं बोर्ड में टॉप करने वालों में पन्ना के किसान राम आनंद त्रिपाठी का बेटा भी शामिल हैं. राम आनंद पन्ना के छोटे और पिछड़े से गांव बसई में रहते हैं. थोड़ी सी खेती किसानी और दूध बेचकर काम चलता है. देवेंद्र नगर तहसील से दस किमी दूर स्थित इस गांव को नई पहचान दिलाई है चतुर कुमार त्रिपाठी ने . दसवीं की प्रावीण्य सूचि में पहला स्थान हासिल कर. जिस पर चतुर के पूरे परिवार को गर्व है.
बाइट- रामआनंद त्रिपाठी, पिता
अपनी पढ़ाई के साथ साथ चतुर काम में पिता का हाथ भी बंटाता था. और खाली समय में मन लगाकर पढ़ाई करता था. गांव में कोचिंग, टयूशन जैसा कोई मार्गदर्शक नहीं था. सवाल भी खुद पूछने थे और उनके जवाब भी खुद देना था. अपनी इसी मेहनत और लगन से चतुर ने स्थान हासिल किया.
बाइट- चतुर त्रिपाठी, 10वीं का टॉपर
चतुर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे गांव और शहर के लिए मिसाल बन गया है कि पढ़ाई के लिए किसी आलीशान क्लास और सुविधाओं की जरूरत नहीं होती. खुद अपना टीचर बन कर भी सफलता हासिल की जा सकती है. न्यूज लाइव एमपी के लिए पन्ना से अंकित गुप्त की रिपोर्ट.

#mpboardresult #mpnews #newslivemp #10thboardresult #mpboardtopper #10thboardtopper #pannatopper #kisankabetatopper #chaturtripathi #bhopal

(Visited 37 times, 1 visits today)

You might be interested in