प्यास लगी तो खोद डाला 40 फीट गहरा कुआं

दमोह जिले के हटा विकासखंड की ग्राम पंचायत में पेयजल संकट से परेशान एक परिवार ने सूखे नाले बीचोबीच एक कुआं खोदकर तैयार कर लिया जो अब गांव के 60 से अधिक परिवारों की प्यास बुझा रहा है .दरअसल गर्मी के मौषम में चकरदा गांव में पेयजल समस्या उत्तपन्न होती है .ऐसे में गांव के रामलाल रैकवार ने नाले के बीचोबीच एक झिरिया बनाने की तरकीब सोची और खुदाई शुरू कर दी इसमे रामलाल रैकवार के परिवार के 6 सदस्यो ने मिलकर करीब 40 फीट गहरा कुआं खोदकर तैयार किया और यंहा खुदाई में निकले पत्थरों से कुंआ बांध दिया इतना ही नही बरसाती पानी और नाले के गंदे पानी से कुएं को बचाने ऊपर से फर्सी पत्थरों से ढँका भी गया है. दमोह से विवेक सेन कि रिपोर्ट

#mpnews

#damoh

#kuaa

#kisan

(Visited 65 times, 1 visits today)

You might be interested in