रतलाम शहर में नकली नोट चलाते एक महिला एवं दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है. इनके कब्जे से 200 रुपए के तीन नकली नोट जब्त किए गए. तीनों को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश किया. पुलिस पूछताछ कर रही है. मामले में एक आरोपित फरार है.यह जानकारी c s p कार्यालय में c s p अगम जैन ने दी. उन्होंने बताया कि नकली नोट प्रचलन की शिकायत मिलने पर पुलिस प्रशासन ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मुखबिर लगाए थे. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सोमवार पकड़ा गया. बताया जरहा है की पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया. तीनों से 200 रुपए के एक-एक नकली नोट जब्त किए. मामले में एक आरोपित फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. न्यूजलाइवएमपी के लिए