रतलाम में वैश्विक महामारी कोरोना की जंग में हर कोई अपनी ओर से सहयोग कर रहा है . ऐसे में रतलाम के शास्त्री नगर निवासी 95 वर्षीय कैलाश प्रसाद सक्सेना ने अपनी एक माह की पेंशन का 21 हजार का चेक कलेक्टर रतलाम को सौपा दिया है .सक्सेना ने उक्त राशि जरूरतमंदों के भोजन के लिये जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान , एवम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी , प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रेणना लेकर दी .श्री कैलाश प्रसाद सक्सेना लेबर इंस्पेक्टर के पद से जबलपुर से 1982 में सेवानिवृत्त हुए और अब रतलाम के शास्त्री नगर में रहते है . श्री सक्सेना ने अपने पुत्र शैलेन्द्र सक्सेना के माध्यम से सहयोग राशि का चेक जिलाधीश तक पहुँचाया . रतलाम से सुशील खरे की रिपोर्ट