लोकसभा चुनाव में करारी हार का शिकार हुए महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया को संगठन में बड़ा पद देने की मांग उनके समर्थक कर रहे हैं। कुछ समर्थक को सिंधिया को एमपी का सीएम बनाने की भी मांग कर रहे हैं वहीं कुछ का कहना है कि सिंधिया को MP PCC का अध्यक्ष बनाया जाए। CM कमलनाथ फिलहाल पीसीसी के अध्यक्ष हैं लेकिन सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है जिसके बाद MP कांग्रेस में नया अध्यक्ष बनाए जाने की सुगबुगाहट भी हो रही है। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस्तीफा दे दिया है और वापस लेने से इनकार किया है और ये भी मांग की है कि नया अध्यक्ष गांधी-नेहरू-वाड्रा फैमिली से अलग किसी व्यक्ति को बनाया जाए। ऐसे में ये माना जा रहा है कि महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हैं। अब देखना ये है कि सिंधिया को किसकी गद्दी मिलती है मध्यप्रदेश में पीसीसी अध्यक्ष यानी कमलनाथ की या राष्ट्रीय स्तर पर एआईसीसी अध्यक्ष यानी राहुल गांधी की। सिंधिया समर्थक लॉबींग में जुटे हैं और किसी भी कीमत पर महाराज का राजनैतिक कद कम होते नहीं देखना चाहते और लोकसभा में हार के बाद संगठन में उन्हें महत्वपूर्ण पद पर काबिज देखना चाहते हैं। AICC में महासचिव के पद पर सिंधिया पहले ही काबिज हैं लेकिन अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं तो उनके लिए और उनके समर्थकों के लिए भी यह लोकसभा की हार के सदमे से निकलने का सबसे अच्छा रास्ता होगा। हालांकि सिंधिया चाहे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बनें या राष्ट्रीय अध्यक्ष उनके लिए चुनौतियां दोनों ही जगह होंगी इसमें कोई शक नहीं है।