लॉक डाउन में मिली छूट पर दो पुस्तक विक्रेता आपस मे भिड़े

सरकारों ने लॉक डाउन के दरमियान जरूरत के हिसाब से कुछ घंटों के लिए बाजार खुलने की छूट दे रखी है .लेकिन कुछ घंटों की छूट विवाद की वजह बन रही है .सतना के पालिका बाजार जहाँ दो पुस्तक विक्रेताओं के बीच व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते मार पीट हो गयी .मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन घटना की सूचना 100 डायल को दि तब जाकर मामला शांत हुआ. इस दौरान मार पीट का सारा दृश्य दुकान में लगे सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गया है .फिलहाल मामले पर कोतवली पुलिस ने दोनो पक्षों पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है .सतना से आदिल खान कि रिपोर्ट

(Visited 69 times, 1 visits today)

You might be interested in