जबलपुर में एक पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी ने हर महीने रेत माफियाओं से लगभग 80 लाख रुपए की उगाही की। इस एसडीओपी का एक वीडियो सामने आने के बाद जब वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच की तो पता चला कि यह एसडीओपी हर महीने रेत माफिओं से प्रति हाइवा 20 हजार रुपए की वसूली करता था। इलाके में लगभग 400 हाइवा अवैध रूप से रेत का खनन कर रहे थे और इस हिसाब से हर महीने ये एसडीओपी 80 लाख रुपए वसूल करता था। पाटन इलाके का एसडीओपी रहते हुए अभी तक एसएन पाठक ने करोड़ों रुपयों की काली कमाई कई है। अमित अग्रवाल नामक युवक रेत माफिया से रकम जमा करके एसडीओपी पाठक तक पहुंचाता था। पुलिस के सामने अमित अग्रवाल ने एसडीओपी पाठक का पूरा कच्चा चिट्ठा खोल दिया है। एसडीओपी पाठक के इस कारनामे का खुलासा होने के बाद उसे पुलिस मुख्यालय भोपाल अटैच कर दिया गया है। मामले की जांच चल रही है और कई अधिकारी इस मामले में फंसते नजर आ रहे हैं।