मंडला के बीजेपी सांसद और केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। मंडला से निवास जाते समय बबलिया घाटी के पास कुलस्ते की इनोवा गाड़ी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से जा टकराई। हालांकि इस एक्सीडेंट में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। वहीं फग्गन सिंह कुलस्ते इस घटना के पीछे किसी भूत-प्रेत का प्रभाव मान रहे हैं। कुलस्ते का कहना है कि जहां पर ये एक्सीडेंट हुआ वहां पर अक्सर हादसे होते रहते हैं और पिछले साल भी वहां पर एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की जान गई थी। आपको बता दें कि जिस स्थान की कुलस्ते बात कर रहे हैं वहां पर कई अंधे मोड़ हैं और यहां पर घाट की चढ़ाई है जिसके कारण अक्सर एक्सीडेंट होने की संभावना बनी रहती है। अब केंद्रीय मंत्री जब भूत-प्रेत की बातों को बढ़ावा देने में जुट जाएं तो फिर आम जनता का क्या होगा।