फिर बदले SIT के चीफ, बीजेपी ने जांच प्रक्रिया पर उठाए सवाल

हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले की जांच कर रही एसआईटी में फिर बदलाव कर दिया गया है. आपको बता दें कि एसआईटी की टीम में कुछ ही दिन के भीतर ये तीसरा बदलाव है. सबसे पहले श्रीनिवास वर्मा फिर शमी और अब राजेंद्र कुमार को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. एसआईटी में बार बार हो रहे इस बदलाव पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. खनिज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविन्द मालू ने कहा कि आखिर हनी ट्रेप मामले में एक दिन पहले मुख्यमंत्री जाँच दल के साथ मीटिंग करते है ,दूसरे दिन पूरा दल,बदल देते हैं.आखिर किसको बचाने के लिए सरकार इस तरह SIT में बार बार बदलाव कर रही है? या, जाँच दल को जाँच का तरीका सूझ नहीं रहा. इसके साथ ही मालू ने ये भी कहा कि इस मामले की जांच अब सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए. आपको बता दें कि एसाईटी में पहला बदलाव उसके गठन के महज 18 घंटे बाद ही हो गया था. अब एक बार फिर ये बदलाव किए गए हैं.

(Visited 26 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT