मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार अपने छह माह पूरे होने का जश्न मनाने में व्यस्त है और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान करने के लिए मंत्री प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं लेकिन इंदौर में ऐसी ही एक प्रेस कांफ्रेंस में एक कांग्रेसी नेता पुलिस से उलझ गए। कांग्रेस के प्रवक्ता सन्नी राजपाल मंत्री सज्जन वर्मा की पीसी में अंदर जाना चाह रहे थे तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने उन्हें रोक लिया इस पर सन्नी राजपाल उस पुलिसकर्मी से उलझ गए। यहां तक कि सन्नी राजपाल ने पुलिसकर्मी के साथ झूमाझटकी भी कर डाली और पुलिसकर्मी के रोकने के बावजूद अंदर घुस गए। वहां मौजूद कांग्रेसी नेताओं ने बीच बचाव किया और मामले को संभाला लेकिन प्रदेश में आए दिन कांग्रेस नेताओं के पुलिस के साथ उलझने के मामले बढ़ते जा रहे हैं और पुलिस कर्मियों में भी इसको लेकर नाराज़गी है।