कमलनाथ लेंगे इस्तीफा?

जानकारी मिली है कि एमपी के सीएम कमलनाथ जल्द की अपनी कैबिनेट के छह मंत्रियों का इस्तीफा मांग सकते हैं। दरअसल प्रदेश में मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार की अटकलें लगाई जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अध्यक्ष राहुल गांधी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को भी एक चिट्ठी लिखी है। जानकारी मिली है कि इस चिट्ठी में कमलनाथ ने प्रदेश के तीन बड़े नेताओं के समर्थक माने जाने वाले दो-दो मंत्रियों का इस्तीफा लेकर उनके बदले सपा और बसपा से एक एक और निर्दलीय विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल करने की बात कही है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें लगाई जा रही हैं और एक निर्दलीय विधायक तो मंत्री बनने के लिए तैयार ही बैठे हैं। अंदरखाने की जानकारी के मुताबिक जिन मंत्रियों को हटाया जा सकता है उनमें महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रियव्रत सिंह, लाखन सिंह, हर्ष यादव, प्रद्युम्न सिंह और ओमकार मरकाम शामिल हैं, उनकी जगह बसपा- सपा के एक-एक विधायक सहित केपी सिंह ,एन्दल सिंह कंषाना बिसाहू लाल के अलावा निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ठाकुर शेरा भैय्या को मंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि प्रदेश मंत्रिमंडल में अभी मुख्यमंत्री सहित 29 सदस्य हैं और छह मंत्री पद खाली हैं लेकिन हटाए जाने वाले मंत्री लोकसभा चुनावों के दौरान अपने ही विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को जीत नहीं दिला पाए थे। वहीं कमलनाथ के दो-दो मंत्रियों को हटाने के फॉर्मूले को लेकर बीजेपी के नेता चुटकी लेने में जुटे हैं।

(Visited 237 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT