दिल्ली चुनाव के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने तैयारी शुरू कर दी है. पर ये क्या. केजरीवाल अपनी उपलब्धियां गिनाने के लिए मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ की उपलब्धियों की चोरी कर रहे हैं. यकीन न हो तो इस तस्वीर को ही देखिए इस कॉलेज के जरिए केजरीवाल दिल्ली की शिक्षा का स्तर दिखाना चाह रहे हैं. लेकिन इसे जारी करने से पहले एक बार उस कॉलेज को तो गौर से देख लेते सीएम साहब. क्योंकि ये दिल्ली का कोई कॉलेज नहीं बल्कि छिंदवाड़ा का मेडिकल कॉलेज है. जिसकी भव्य बिल्डिंग के दम पर दिल्ली में शिक्षा का बढ़ता स्तर बताने की कोशिश की जा रही है. अब ऐसी चोरी करके चुनाव में कहीं लेने के देने न पड़ जाएं.