रामबाई के इनामी पति गोविंद सिंह की विधान सभा मे मौजूदगी पर बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने उठाए सवाल। कांग्रेस के बीएसपी विधायक रामबाई के प्रति गोविंद सिंह के फरार नहीं होने वारंट जारी नहीं होने के बयान पर लोकेंद्र पाराशर ने सोशल मीडिया पर गोविंद सिंह के खिलाफ दर्ज अपराधों की सूची शेयर की। कांग्रेस के गोविंद सिंह के फरार नही होने के तर्क को बताया कुतर्क।