नागरिकता कानून पर शाहीन बाग में प्रदर्शन जारी है. देश के अलग अलग हिस्सों में भी प्रदर्शन हो ही रहा है. इस बीच में बाबा रामदेव ने ऐसी बात कह दी है जिसे सुनकर देश के किसी भी मजहब का नागरिक चौंक जाएगा. सीएए और शाहीन बाग के सवाल पर उन्होंने जो जवाब दिया वो ऐसा जवाब है जिसकी उनसे बिलकुल उम्मीद नहीं थी. एक निजी चैनल के कार्यक्रम में बाबा रामदेव से सवाल हुआ कि क्या वो शाहीन बाग जाएंगे और वहां महिलाओं का समर्थन करेंगे. एक सवाल ये भी हुआ कि या उनके पास देश की शांति के लिए कोई मंत्र है. बाबा रामदेव ने कहा कि मैं किसे पक्ष विपक्ष में नहीं हूं न ही किसी का बिचौलिया हूं. इसके आगे जो उन्होंने कहा वो यकीनन चौंकाने वाला है रामदेव ने कहा कि सड़क पर आकर धरना प्रदर्शन करना ठीक नहीं है. इस देश में जितना रहने का अधिकार हिंदुओं का है उतना ही मुस्लमानों का भी है. उन्हें डर क्यों है. देश में काल्पनिक भय तैयार किया जा रहा है. इससे सबको बचना चाहिए. बाबा रामदेव की बात से आप कितना सहमत है. क्या वाकई देश का मुसलमान डरा हुआ है. कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हमें जरूर बताएं.