प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर रक्षाबंधन पर हजारों महिलाएं और बच्चे राखी बांधते और भेजते हैं लेकिन इन सबमें मोदी की एक खास बहन हैं जो पाकिस्तानी हैं। कमर मोहसिन शेख नामक महिला पिछले 25 सालों से नरेंद्र मोदी को राखी बांधती आ रही हैं। कमर मोहसिन शेख का जन्म पाकिस्तान में हुआ था और उनकी शादी हिंदुस्तान में हुई है। कमर शेख अहमदाबाद में रहती हैं और जब मोदी सिर्फ एक साधारण आरएसएस कार्यकर्ता और प्रचारक थे तब से ही वो मोदी को राखी बांधती आ रही हैं। कई बार ऐसा हुआ कि नरेंद्र मोदी ने खुद कमर मोहसिन शेख को फोन कर के रक्षाबंधन पर आने की याद दिलाई। कमर मोहसिन शेख ने अपने भाई के लिए दुआ की थी कि वो एक दिन गुजरात के सीएम बनेंगे और उनकी दुआ रंग लाई। आज कमर जैसी बहनों की दुआओं की बदौलत नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने हैं और इस रक्षाबंधन को भी कमर मोहसिन शेख नरेंद्र मोदी को राखी बांधने के लिए दिल्ली आ रही हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सगी बहन का नाम वासंतीबेन है। इसके अलावा मोदी की दो मुंहबोली बहनें और हैं जिनमें से एक शरबती देवी का 103 की उम्र में निधन हो गया था।