बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए बॉलीवुड एक्टर शत्रुधन सिन्हा ने शुक्रवार को छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना और सौंसर में आमसभा को संबोधित किया। कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ के पक्ष में प्रचार करने आए सिन्हा ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी और अमित शाह पर व्यंग्य करते हुए इसे वन मैन टू मैन आर्मी की सरकार बताया। सिन्हा ने मोदी की नोटबंदी और जीएसटी जैसी योजनाओं पर भी जमकर निशाना साधा। इस दौरान कमलनाथ और नकुलनाथ के अलावा महाराष्ट्र से आए कांग्रेस के नेता भी मौजूद थे।