नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस के उपलक्ष में बाल मेले का आयोजन किया गया था। इस दौरान अतिथियों ने योगी परमहंस के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया। विधायक सचिन बिरला ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को श्रेष्ठ पढ़ाई कर सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली छात्राओं को लैपटॉप देने की घोषणा की। विधायक बिरला ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम आपकी सुरक्षा और जिम्मेदारी को लेकर तत्पर रहते हैं। साथ ही आपके विद्यालय में पानी की टंकी और एक टीन शेड बनाने के लिए राशि कम पड़ रही है। जल्द राशि को बढ़ाया जाएगा। जिससे यहां पर पानी के पीने की व्यवस्था के लिए टंकी और टीन सेट की व्यवस्था होगी। जिससे छात्राओं को होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी। नपाध्यक्ष मंजूषा लाली शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े। और परिवार के साथ माता-पिता विद्यालय का नाम रोशन करें। इस दौरान विधायक बिरला नपाध्यक्ष शर्मा सहित अतिथि बाल मेले में भी शामिल हुए। जहां छात्रों द्वारा व्यंजनों के स्टाल पर विधायक बिरला ने अलग-अलग खाद्य सामग्री लेकर छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान पार्षद अनुराधा मुकेश कौशल अमरजीत कौर कपूर सहित जनप्रतिनिधि शिक्षक एवं छात्राएं मौजूद थे। न्यूजलाइवएमपी के लिए सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट