देश में बना Corona का इंजेक्शन, जुलाई से कोरोना मरीजों का होगा देसी वैक्सीन से इलाज.

कोरोना काल में हर रोज एक नई दवा मिलने की खबरें आम हो गई हैं. अब कान ऐसी पुख्ता खबर सुनने को बेकरार हैं जो कोरोना के इलाज को लेकर महज हीला हवाली न करे बल्कि सही में इलाज का दम भी भर सके. ऐसी ही खबर अब भारत से ही मिली है. कोरोना काल में ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है किकोरना का वैक्सीन भारत में बना लिया गया है. जिसे नाम दिया गया है कोवैक्सीन. इस दवा को भारत बायोटेक ने बनायाहै. जिसके ह्यूमन ट्रायल यानि कि इंसानों पर आजमाने की अनुमति भी मिल चुकी है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सोमवार को ये अनुमति दी है. ट्रायल जुलाई के पहले हफ्ते से ही शुरू हो जाएगा. भारत बायोटेक दो अलग अलग फेज में ट्रायल करेगी. आपको बता दें कि कोवैक्सनी पहली देसी मेडिसिन होगी जिसका मरीजों पर ट्रायल किया जाएगा. भारत बायोटक इससे पहले पोलियो, रेबीज, रोटावायरस, जापानी इनसेफ्लाइटिस, चिकनगुनिया और जिका वायरस का भी वैक्सीन बना चुकी है. जिसके नतीजे सब जानते हैं. जिनके आधार पर ये उम्मीद जताई जा रही है कि अब कंपनी की बनाई कोवैक्सीन भी कोरोना को खत्म करने में सफल होगी.
#vaccineforcorona
#nationalnews
#newslivenational
#humantrialinjuly
#corona
#covid19
#bharatbiotech
#medicineforcorona
#icmr
#controllergeneralofindia

(Visited 136 times, 1 visits today)

You might be interested in