10 वीं बोर्ड का टॉपर बना Scindia समर्थक के चुनाव प्रचार का जरिया. Scindia के एक फोन से बनी बात.

मध्यप्रदेश में अपने समर्थकों को जिताने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया वो काम भी कर रहे हैं जो उन्होंने पहले कभी नहीं किए. ग्वालियर चंबल में महाराज का रूतबा ही कुछ ऐसा था कि महाराज को कभी अपने क्षेत्र की चिंता नहीं करनी पड़ी. जीत के लिए उनका नाम ही काफी था. पर एक लोकसभा चुनाव क्या हारे महाराज भी जमीन पर आ गए और अब राजनेता की जगह लोकनेता की तरह बर्ताव कर रहे हैं. और कुछ कुछ शिवराज सिंह चौहान की तरह भी. आमलोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. शुरूआत दसवीं बोर्ड के टॉपर अभिनव शर्मा से हुई है. वैसे तो अभिनव के अलावा चौदह और बच्चे 10 वीं में पहले पायदान पर आए हैं. लेकिन सिंधिया ने सिर्फ अभिनव को फोन कर फर्स्ट आने की बधाई दी. इसके बाद उन्होंने पूछा कि वो बड़ा हो कर क्या बनना चाहता है. फिर पूछा कहां रहते हो. अभिनव ने जवाब दिया भिंड के मेहगांव में. मेहगांव यानि ओपीएस भदोरिया की कॉन्स्टिट्यूएंसी. जहां जल्द ही उपचुनाव होने हैं. इसके बाद सिंधिया ने ये भी कहा कि मेहगांव आऊंगा तब आपसे जरूर मिलूंगा. अब जाने अनजाने अभिनव चुनाव प्रचार का हिस्सा बन गया. ग्वालियर चंबल में सिंधिया राजघराना आज भी महाराज की तरह की पूजा जाता है. इसलिए टेंथ के टॉपर के पास सिंधिया का फोन पहुंचा उनके लिए बहुत बड़ी बात है. खुद महाराज ने फोन किया और बधाई दी. इस एक वाक्य के साथ वर्ड ऑफ माउथ के जरिए सिंधिया घर घर तक पहुंच जाएंगे. जिनके सहारे ओपीएस भदोरिया जो राज्यमंत्री बन ही चुके हैं उनके लिए चुनाव में जीत भी आसान हो जाएगी.
#scindiacall10thboardtopper #mpnews #newslivemp #scindiatalksto10thboardtopper #jyotiradityascindia #mehgaon #opsbhadoria #abhinavsharma #10thboardtopperabhinavsharma #upchunav2020 #byelection2020

(Visited 198 times, 1 visits today)

You might be interested in