उपचुनाव से पहले Shivraj ने Gwalior के लिए खोला सौगातों का पिटारा. मिलने वाला है ये बड़ा उपहार.

ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़ बीजेपी में क्या आए. ग्वालियर चंबल के लिए सौगातों की झड़ी लग गई है. अब शिवराज सिंह चौहान चाहें या न चाहें उन्हें अपनी सौगातों के पिटारे में से वो सौगातें निकालनी पड़ रही हैं जो उनकी प्राथमिकताओं की लिस्ट में कभी बहुत ऊपर नहीं रहीं. पर जब शिवराज जोरशोर से कर चुके हैं महाराज का स्वागत तो अब उनकी हुक्मअदूली भी करना ही होगी. वो सूबे के मुखिया सही पर ये भी सही है कि उनकी ताजपोशी भी महाराज के इशारे पर ही हुई है. तो अब भोपाल से लेकर दिल्ली तक दौड़ जारी है. ग्वालियर को क्या क्या सौगातें देनी हैं. ये भी दिल्ली में बैठे आलाकमान ही जो तय करने वाले हैं. एक बार फिर सीएम दिल्ली दौरे पर होकर आए हैं. खबर हैं कि मंत्रियों में विभाग बंटवारे पर तो चर्चा हुई ही. ग्वालियर के लिए बड़ी सौगात भी लेकर लौटे हैं. ये सौगात है ग्वालियर के लिए सैनिक स्कूल खोलने की. शिवराज सैनिक स्कूल से जुड़े मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर चुके हैं. केंद्र से हरी झंडी मिलते ही सैनिक स्कूल खोलने की जमीनी कार्रवाई शुरू हो जाएगी. आपको बता दें कि ग्वालियर में सैनिक स्कूल खोलने की मांग लंबे समय से चली आ रही है. जिस पर अब तेजी से कार्रवाई शुरू हो गई है.
#gwalior #mpnews #newslivemp #sainikschool #sainikschoolingwalior #shivrajsinghchouhan #rajnathsingh #upchunav2020 #byelection2020 #jyotiradityascindia

(Visited 111 times, 1 visits today)

You might be interested in