लाड़कुई में आदिवासीयों ने होली के अगले दिन धूम धाम से त्यौहार मनाया…..जिसमे गोड़ समाज के आदिवासीयों ने मेघनाथ बाबा की पूजा अर्चना की….जानकारी की माने तो यह त्यौहार आदिवासीयों ने मेघनाथ बाबा से किसी आपत्ति यह परेशानी के समय मानी गई मान्यता और उस मान्नत को पूरा होने पर आदिवासी गोंड समाज मेघनाथ बाबा की पूजन अर्चना करते है वहीं अपनी और अपने परिवार की कुशलता के लिए प्रर्थना करते है… साथ ही जत्रा मेले में मनोरंजन के लिए तरह तरह के झूले और कई दुकानें लगी नजर आई….वहीं सुरक्षा के लिए भी कड़े इन्तेजांम किये गये…