अपने नेता की बात सुन क्या Jyotiraditya scindhiya के लिए ऐसा फैसला लेंगे CM Kamalnath?

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ वर्तमान में दो पदों पर एक साथ काबिज हैं. उनके पास प्रदेशाध्यक्ष का पद भी है सीएम तो वो हैं ही. पर अपनी बढ़ती हुई उम्र के चलते अब वो केवल एक ही पद बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं. लिहाजा अब एक पद वो ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए छोड़ सकते हैं. ऐसा माना जा सकता है. वैसे ऐसा हम नहीं कह रहे. कमलनाथ के सबसे वफादार सिपहसालार दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने ये बात कही है. वैसे तो लक्ष्मण सिंह जब भी मुंह खोलते हैं बवाल होता ही है. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही कुछ कहा है. लक्ष्मण सिंह ने इंदौर में कहा कि सत्तर पार की उम्र में कमलनाथ दोहरी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उनकी जगह अगर कोई फुलटाइम अध्यक्ष बनाया जाए जो पूरे प्रदेश का दौरा करता रहे तो पार्टी की समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है. हालांकि इस बातचीत में खुद लक्ष्मण सिंह ने कहीं सिंधिया के नाम का प्रस्ताव नहीं दिया. लेकिन सिंधिया के नाम पर कहा कि पूरा प्रदेश उनके साथ है. अब ये सुनकर कमलनाथ को क्या फैसला लेना चाहिए ये तो समझा ही जा सकता है.

(Visited 2748 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT